डीएम ने किया पौध रोपण, दिया यह संदेश
जौनपुर ।* प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक वृक्ष माँ के नाम पौध रोपण के क्रम में 15 जूलाई 2024 को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में मौलसरी व महोगनी के पौध का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के समय प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर प्रवीन खरे व उप प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, जौनपुर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। पौधरोपण पश्चात उपस्थित लोगो व जनमानस से मां के नाम एक पौध रोपण करने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण हेतु सहभागिता एवं सहयोग प्राप्त करने एवं वृक्षारोपण को जन आन्दोलन के रूप में मनाने की अपेक्षा की गई।