डीएम एसपी धमके जेल पर , जेल प्रशासन में हड़कम्प
जौनपुर। डीएम एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया । अधिकारियों ने कैदियों की बैरक, अस्पताल और पाकशाला की गहनता से चेक किया। चेकिंग में पाकशाला में कमी पाई गई है। अधिकारियों के धमकने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा सोमवार को लाव लश्कर के साथ जेल का मासिक निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों के धमकने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। डीएम एसपी ने बैरकों में बंदियों के सामानों की चेक किया, चिकित्सालय और पाकशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाकशाला में कुछ कमी पाई गई है।