सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले चिकित्सकों और डोनर का किया गया सम्मान
जौनपुर – अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से सेवा समर्पण सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एक हाल मे आयोजित किया गया, जिसमें ट्रस्ट परिवार के तरफ़ से शहर के 35 चिकित्सक और 20 ब्लड डोनर के साथ 5 मलिहाबाद से आए दिव्यांग का सम्मान तहसीलदार सदर जौनपुर सौरभ कुमार , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएट अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्र, और समाजसेवी कमला प्रसाद मिश्रा, चौकियां धाम महंत विनय त्रिपाठी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ सम्मानित चिकित्सको के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया!
कार्यक्रम के विषय में ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर कोरोंना और डेंगू जैसे महामारी के दौर में बिना अपने स्वास्थ की चिंता किए खुद संक्रमित होते हुए भी समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे, उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर का धर्म सिर्फ मरीज़ को ठीक करना होता है! रामायण में एक प्रसंग आता है जब मेघनाद की वीररघातनी शक्ति से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। उस समय हनुमान जी लंका जाकर वहां से सुषेन वैद्य को उठाकर लाते हैं। उस समय वैद्य के मन में एक विचार आया कि उपचार करूं या नहीं, लेकिन उन्होंने उपचार किया।
यह जानते हुए कि यह दुश्मन सेना का व्यक्ति है, क्योंकि उनका धर्म मरीज को ठीक करना था। हमारी भी यही अपेक्षा है कि चिकित्सक हमेशा इस भाव को कायम रखें।डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर बहुत ही बेहतर और उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है! सम्मानित होने वाले चिकित्सको मे डॉ अरुण कुमार मिश्रा आई एमए अध्यक्ष, वरिष्ठ फिजिशियनडॉ वी एस उपाध्याय वरिष्ठ फिजिशियन हार्ट रोग विशेषज्ञ, डॉ तेज सिंह बाल रोग विशेषज्ञडॉसंजय सिंह फिजिशियन डॉ सुभाष सिंह अस्थि एवं जोड़रोग विशेषज्ञ, डॉ जयेश सिंह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्पृहा सिंह मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉ शैली निगम पी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शकुंतला यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कन्नौजिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक यादव, , डॉ अभय सिंहअस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ,डॉ सुष्मिता सिंह रेडियोलॉजीस्ट विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ तुलिका मौर्य, डॉ गौरव मौर्य, डॉ वेक्टेश श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ देवेन्द्र प्रताप सिंह स्किन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता गुप्ता, सर्जन डॉ आर के गुप्ता, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ बृजेश कन्नौजिया डॉ एकता कन्नौजिया, डॉ संजय सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ उत्तम गुप्ता न्यूरोलाजी , डॉ रॉबिन सिंह अस्थि एवं जोड़रोग विशेषज्ञ , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सलिल श्रीवास्तव, डॉ विपुल सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ सौरभ कांतश्रीवास्तव दंत रोग विशेषज्ञडॉ पी के सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव पांडे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश शुक्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुधांशु श्रीवास्तव, हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ रिषभ यादव, क्षार सूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बी पी गुप्ता होमिओपैथी, के अलावा 20 डोनर को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मे मलिहाबाद से आए दिब्याग विकास समिति के सदस्यों के साथ ट्रस्ट परिवार मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया, को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का आभार सचिव मीरा अग्रहरी ने ज्ञापित किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट परिवार के साथ नागेंद्र सिंह, राधिका सिंह, राहुल गुप्ता, सुधांशु विश्वकर्मा, कृष्णा गुप्ता, निकिता शाह, मीना गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव , कनक सिंह, , शिवांगी खरे, पूनम जायसवाल, पिहू खरे, देवेन्द्र खरे, दीपक श्रीवास्तव, ज्ञान चन्द गुप्ता बिट्टू किन्नर पिंटू गिरी, विद्याधर राय सुधान्सू विश्वकर्मा कनक सिंह, हर्षित तिवारी,यसिका गुप्ता सौम्या शाह, अनाया गुप्ता, आभास विश्वास राहुल प्रजापति, के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे,