पति, सास, ससुर सहित 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव की एक युवती को दहेज के लिए घर से मारपीट कर भगाने के मामले में पुलिस ने पति सहित 7 लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना एवं मारने—पीटने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर गांव निवासी दीपचन्द जायसवाल की पुत्री ज्योति जायसवाल की शादी दो वर्ष पूर्व जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव निवासी ज्ञानचन्द उर्फ राहुल जायसवाल से हुई थी। ज्योति ने आरोप लगाया कि शादी में दहेज के रुप मे परिजनों द्वारा 4 पहिया गाड़ी, नगदी सहित अन्य सामान दिया गया था। उसके बावजूद लगातार विवाहिता ज्योति जायसवाल के पति, ससुर, सास सहित अन्य सदस्यों द्वारा ब्रेजा कार के अलावा नगदी की मांग की जाने लगी। 3 महीने पहले ज्योति के मायके में एक कार्यक्रम हुआ जिसमें शामिल होने वह मायके गई थी। कुछ दिन बीतने के बाद उसके ससुराल वाले उसे लेने नहीं आये तब विवाहित बीते 1 मई को अपने भाई के साथ अपनी ससुराल पहुंची। वहां घर में प्रवेश कर गयी जिसके पर उसके पति, सास, ससुर सहित अन्य सदस्यों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस पर ज्योति ने जफराबाद थाने में पति ज्ञानचन्द उर्फ राहुल जायसवाल, ससुर वंशू जायसवाल, सास गायत्री देवी, चचिया ससुर घनश्याम जायसवाल जो प्रधानपति हैं, देवर अजीत कुमार, रूप चन्द एवं ननद रोशनी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना व मारने पीटने की तहरीर दिया। पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 498 ए, 504, 506, 323 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि विवाहिता ज्योति द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।