विकास खंड डोभी में शिक्षा चौपाल का आयोजन ।
दिनांक 26 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत पनिहर के संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय पनिहरछावनी में खंड शिक्षा अधिकारी डोभी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रयासों में से प्रेरणा लक्ष्य के बारे में बताया गया एवं गाँव कि अभिभावक के द्वारा अपने बच्चों को गाँव के विद्यालय में दाखिले के लिए शपथ दिलाया गया , इस कार्यक्रम में गाँव के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त ए॰आर॰पी॰ व समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे , कार्यक्रम का संरक्षण प्रभारी प्रधाना अध्यापक महेंद्र कुमार, संयोजन राजेश कुमार यादव संचालन आत्मीय जायसवाल ने व विद्यालय के समस्त अध्यापक के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।