उपनिरीक्षक शिवचन्द को दी गयी भावभीनी विदाई
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर जनपवद से रिटायर हुये उपनिरीक्षक को भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उपनिरीक्षक शिवचन्द को माल्यार्पण किया। इसके साथ ही फूल—माला पहनाकर अंगवस्त्रम, घड़ी आदि देकर विदा किया। इसके साथ ही उनके कार्यों की सराहना करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर तमाम पुलिस अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।