शीर्ष नेतृत्व का आभार उन्होंने हम जैसे कार्यकर्ता को जौनपुर की सेवा का अवसर प्रदान किया : कृपाशंकर सिंह
जौनपुर।* लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी और पहली सूची में लोकसभा जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह को जौनपुर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। जिससे उनके समर्थकों में खुशी तो हुई लेकिन भाजपा के जिला स्तरीय नेता कार्यकर्ता मायूस नजर आए। टिकट की घोषणा के तीन दिन बाद मुंबई से कृपाशंकर सिंह वारणसी पहुंचे संकटमोचन मे दर्शन कर वाराणसी से सड़क मार्ग से चलकर जौनपुर आये है। भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक रास्ते में जिले की सीमा पर उनका स्वागत किये उसके उपरांत जब वहां से चल कर उनका काफिला चौकिया पहुंची जहा पर उन्होंने माँ शीतला का दर्शन किया उसके उपरान्त उन्होंने भंडारी स्टेशन से कोतवाली चहारसु चौराहा जेसीज चौराहा से होते हुए भूपतपट्टी स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पहुँचे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के तमाम महत्वपूर्ण चेहरे गायब थे।केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक की गई जिसमें लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व को आभार व्यक्त करता हू कि उन्होंने हम जैसे कार्यकर्ता को जौनपुर का सेवा करने का अवसर प्रदान किया। मै सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनों का स्वागत और आभार व्यक्त करता हूँ। पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं के बल पर और देव तुल्य जनता के विश्वास पर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे। उसके लिये घर घर से प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, पार्टी की रीतिनीति सरकार के किये गये विकास कार्यों के पत्रकों को देकर भाजपा को विजयी बनाने के लिये कार्य करेंगे, आगे उन्होंने कहा कि अबकी बार फिर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री और अपने इस सेवक को सांसद बनाये।राजमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए जो रोडमैप बनाया है उसमे हम सभी को भागीदार बनना है और मोदी जी के विजन को समर्थन देते हुए लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है। हमारी देवतुल्य जनता अपना मन बना चुकी है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर जनता का अटूट विश्वास है एवं प्रधानमंत्री जी ने भी जनता को विकास की गारंटी दी है जो की जनता के बीच विश्वास के भाव को दर्शाती है हमें इन चुनावों के माध्यम से अबकी बार ४०० पर के लक्ष्य को भी पूरा करने के लिए पूरे दम खम के साथ और जनसहयोग के माध्यम से प्रचंड विजय को हासिल करना है।