मिस यूपी खुशबू प्रजापति को दी गयी प्रोत्साहन राशि
जौनपुर। नगर के एक होटल में द मर्सी क्लब ने कार्यक्रम आयोजित किया जहां जौनपुर की अलग अलग संस्थाओं से अपने क्षेत्र में प्रतिभाओं के धनी लोगों को सम्मानित किया। इसमें जौनपुर की चयनित मिस यूपी खुशबू प्रजापति को आगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए द मर्सी क्लब की तरफ से 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया।इस मौके पर क्लब चेयरमैन एजाज अहमद ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को आगे आने के लिए क्लब सहयोग करती रहेगी। जिला प्रवक्ता रियाजुल हक ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं को जौनपुर की प्रतिभाओं को विश्व पटल पर लाने के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर उनकी मदद को आगे आने चाहिए। क्लब सदस्य पवन प्रजापति ने कहा कि प्रतिभाओं का समय समय पर सम्मान करते रहना चाहिए, ताकि उनका हौसला आफजाई होता रहे। इस अवसर पर मीरू अहमद, रतन लाल मौर्या, डा अकील अहमद, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।