इंडियन आयल कारपोरेशन का बेसिक सेफ्टी चेक-इन अभियान शुरू
एजेंसी संचालक राकेश यादव ने कहा* *किसी ग्राहक का मोबाइल नम्बर कनेक्शन में अपडेट नहीं है तो एजेंसी पर आकर या व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से स्वयं से भी अपडेट कर सकता है।
नौपेडवा, जौनपुर। परम हंस इंडेन गैस एजेंसी मल्हनी द्वारा घरेलू एलपीजी सुरक्षा को देखते हुए 1 अप्रैल से सम्पूर्ण भारत में बेसिक सेफ्टी चेक अभियान शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत इंडेन एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर एलपीजी गैस कनेक्शन की निःशुल्क सम्पूर्ण जांच करेंगे।जिसमें डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहक के घर का सिलेंडर चूल्हा कनेक्शन गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच करेंगे। यदि गैस कनेक्शन पाइप पांच वर्ष पुराना हो गया हो या कोई असुरक्षित रबर पाइप लगा है तो उसे डिलेवरी मैन द्वारा बदला जाता है। जिसको ग्राहक द्वारा 150 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। यह पाइप सामान्य दिनों में 190 रुपये की है लेकिन कॉरपोरेशन द्वारा ग्राहकों को 150 में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। उपर्युक्त सभी जानकारी देते हुए परम हंस इंडेन गैस एजेंसी मल्हनी एजेंसी संचालक राकेश यादव ने जागरुक करते हुए कहा कि ग्राहक जाँच अभियान में सहयोग करें।यदि किसी ग्राहक का मोबाइल नम्बर कनेक्शन में अपडेट नहीं है तो एजेंसी पर आकर या व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से स्वयं से भी अपडेट कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता एलपीजी लीकेज की संभावना में तत्काल 1906 नम्बर कर कॉल करें दो घण्टे के भीतर अटेंड कर समस्या का समाधान किया जाएगा। अन्य किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।