जायसवाल समाज ने मनाया बंधवा बाजार में होली मिलन समारोह का किया आयोजन
पट्टी।जायसवाल समाज ने बंधवा बाजार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और होली मिलन समारोह का जमकर आनंद उठाया समारोह का उद्घाटन बंधवा बाजार के जायसवाल समाज अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल एवं उपाध्यक्ष सुरेश जयसवाल ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की मौके पर भगवान की आरती हुई और इसके बाद होली मिलन समारोह का शुभारंभ करते हुए उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में स्वागत गीत, राधा कृष्ण,और शिव तांडव मनोरम झांकी एवं फूलों की होली आदि के दृश्य कलाकारों ने प्रस्तुत किया। मौके पर समाज के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है और यह हमें मिलजुल कर रहने के साथ-साथ प्रकृती की रक्षा का भी संदेश देती है। समाज की ओर से यह पहले वर्ष होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और ऐसे ही हर वर्ष सभी लोगों के सहयोग से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आशीष जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल, कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, प्रबंधक गुलाबचंद जायसवाल, उपाध्यक्ष सुरेश जायसवाल, महामंत्री रमेश जायसवाल,पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अखिलेश जायसवाल, अध्यापक अजय कुमार जायसवाल, पत्रकार रोहित जायसवाल, कमलापति जायसवाल,डॉ. डी एस गुप्ता, रमाशंकर जायसवाल, त्रिवेणी जायसवाल, कैलाश जायसवाल सुरेश जयसवाल, रामचंद्र जायसवाल उर्फ कुड़ी, संजीव जायसवाल, सुभाष जायसवाल, विनय जायसवाल, मंगल प्रसाद, चौकी प्रभारी अजीत सिंह एवं कांस्टेबल सोनू आदि लोग समाज के उपस्थित रहे।*रोहित जायसवाल पत्रकार*