गोल्ड मेडल पाकर खुशबू यादव ने माता-पिता का किया नाम रोशन
जौनपुर विकासखंड बदलापुर के प्राणपट्टी लेदुका गांव निवासी खुशबू यादव पुत्री श्री मधुबन यादव बहन अनिल यादव प्रधानाध्यापक ,सर्वोदय महिला महाविद्यालय प्राणपट्टी लेदुका जौनपुर एम ए द्वितीय वर्ष में संस्कृत में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक हासिल किया इससे पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 26 में दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया खुशबू यादव से पूछे जाने पर बताया कि हम नियमित रूप से पढ़ाई करते थे लगभग 5 घंटे हम टारगेट बनाकर पढ़ाई करते थे खुशबू यादव ने बताया कि राज्यपाल के हाथों से मेडल पाना बहुत बड़ी बात होती है इस सफलता का श्रेय खुशबू यादव ने अपने माता-पिता व परिवार तथा बड़े भाई अनिल यादव को दिया खुशबू यादव को राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने से गांव में खुशी का माहौल है खुशबू यादव ने बताया कि चाहे व्यक्ति गांव में रहे या शहर में अगर उसके पास मेहनत और लगन है तो निश्चित रूप से सफल होगा।