सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता में कृष्णा प्रथम
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम विकास इंटर कालेज के 12वीं के छात्र कृष्णा सिंह ने सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जिले में पहला स्थान हासिल किया। इसी कालेज के 11वीं के छात्र सत्यम यादव क्वीज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता जिले के जनक कुमारी इण्टर कालेज में सोमवार को आयोजित की गई। प्रबन्धक डा. रमेश यादव, प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, सुनीलकान्त तिवारी, ईश्वरदेव यादव सहित तमाम शिक्षकों ने बच्चों का हौंसला आफजाई किया।