श्रम आयुक्त ने नेशनल हैंडलूम एक्सपो का किया उद्घाटन, देश के विकास में भागीदारी निभाने हेतु किया जागरूक
कानपुर दिनांक 22/02/2023विकास आयुक्त हटकरघा वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली एवं आयुक्त निदेशक हथकरघा का एवं वस्त्र उद्योग निदेशालय,
कानपुर द्वारा आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो 2024 गांधी बुनकर मेला, बृजेंद्र स्वरूप पार्क, कानपुर में आयोजन दिनांक 21. 02. 2024 को हैंडलूम फैशन शो की मुख्य अतिथि सौम्या पांडे, अपर श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए उद्घाटन किया गया।
जिसमें प्रचार प्रसार हेतु श्री कुंतालीन दास डिजाइनर द्वारा हैंडलूम फैशन शो प्रस्तुत किया गया, एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मॉडलों द्वारा हथकरघा वस्त्रो का प्रदर्शन भी किया गया साथ ही सौम्या पांडे द्वारा हथकरघा वस्त्रों की विशेषताओं एवं अनोखे पान जैसी विशेषताओं की सारगर्भित जानकारी दी गई एवं नगर वासियों से अनुरोध किया गया की बहुत ही कम दरों में उपलब्ध हथकरघा का एवं हैंडीक्राफ्ट के उत्पादन अधिक से अधिक संख्या में आकर खरीदें एवं आत्मविश्वास से भरे हथकरघा बुनकरों एवं शिल्पियों का मन बढ़ाकर देश के विकास में भागीदारी बने l