नौपेड़वा का जशने ईद मिलाद उल नबी अपनी पूरी शानो शौकत के साथ मनाया गया
ऐतिहासिक ईद मिलाद का जुलूस अपनी परम्परा के अनुसार 14 राबीउल अव्वल को मनाया गया जिसका इंतजाम मरकजी सीरत कमेटी अशराफिया मोहल्ला देखती है जिसमें तकरीबन 25 से 30 अंजुमन और अखाड़े नात खानी और करतब दिखाते है सब को इनामत से नवाजा गया जिसमें मेहमाने खुसुस जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव रहे और कमेटी के जिमेदार महोजूद रहे
रिपोर्ट सलमान खान जौनपुरी