Big Breaking News Mirzapur
कैश वैन लूट की घटना में शामिल दो लुटेरों का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एक लुटेरा हेलमेट के साथ जबकि दूसरे का चेहरा आया सामने । पुलिस ने जारी किया लुटेरों की फोटो। कल एक्सिस बैंक के सामने खड़ी कैश वैन से गार्ड सहित 4 लोगों को गोली मारकर लूट लिए थे लाखों रुपए । गार्ड की मौत हो गई जबकि अन्य का चल रहा है उपचार । घटना के खुलासा करने के लिए एडीजी जोन वाराणसी के निर्देश पर गठित हुई 8 टीम
।मिर्जापुर में हौसला बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश बैंक को लूटने की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है । कैश डिलेवरी बैंक के गार्ड और कैश उठाने वाले कर्मचारी को गोली मारने के बाद बदमाश कैश भरे box और बैग को उठाकर फायरिंग करते हुए भाग निकले । घटना से कुछ दूर आगे जाने पर बदमाशों को एक राहगीर ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने उसके पैर में भी गोली मार दिया और फरार हो गए । दो मोटर साइकिलों पर आए चार बदमाशों ने हाथों में खुला असलहा लेकर पूरी घटना को अंजाम दिया है । घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । कई माल और दुकानों के व्यस्त बाजार में हुई वारदात से लोग सहम गए। गोली से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर भेजा गया