भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर 30 मार्च को निकलेगी भव्य शोभायात्रा!!व्यवस्था के लिये प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमण्डल!!
जौनपुर। जनपद में युवा बजरंग दल श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति के नेतृत्व में 30 मार्च दिन गुरुवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भण्डारी रेलवे स्टेशन राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।सायंकाल निकलने वाली शोभायात्रा सुतहट्टी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज होते हुये कजगांव पड़ाव पर पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में जहां हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैण्ड-बाजा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, अखाड़ा सहित नगर के कई हिस्सों से तमाम झांकी मौजूद रहेंगे, वहीं कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन होगा।इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के महासचिव संजीव चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल सुरक्षा, सफाई, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित सुविधाओं के लिये प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से मिलकरनमामि गंगे के तहत सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के तहत पाइप लाइन का खुदाई कार्य नगर के मुख्य मार्गों पर चैत्र नवरात्रि पर्व तक स्थगित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू बंम व महासचिव संजीव चौरसिया, सुभाष गर्ग, विजय गुप्ता, मुन्ना लाल सेठ, श्रवण चौरसिया, रंजीत अग्रहरी, कृष्ण कुमार सेठ, उमेश गुप्ता,आलोक वैष्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।