राम जानकी और हनुमान मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने से हड़कंप, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत बड़ा गांव में शनिवार की तड़के हनुमान मंदिर और राम जानकी मंदिर में मानस के टुकड़े मिलने से अपर तफरी मच गई स्थानीय नागरिक की भीड़ एकत्रित हो गई मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी व कोतवाली प्रभारी आदेश त्यागी मैं फोर्स मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और फेके गए मास के टुकड़े को हटवाया गया शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दी गई है *रिपोर्ट चंचल जायसवाल ब्यूरो स्टेट इंडिया न्यूज़ चैनल जौनपुर*