नए भारत के शिल्पकार बन रहें पीएम मोदी – पंकज कुमार मिश्रा ________________
वाराणसी ब्यूरो ! काशी में पीएम मोदी के दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी नें फूलवरियां फ्लाई ओवर और करखीयाव में स्थित अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मोदी नें कहा कि हम 550 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे। मछलीशहर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक पंकज कुमार मिश्रा नें कहा कि पीएम मोदी नए भारत के शिल्पकार है और अमृत स्टेशन के तहत हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे ये सभी स्टेशन। राजनीतिक मामलों पर हिंदी अखबारों में पॉलिटिकल कॉलम लिखने वाले पंकज कुमार मिश्रा नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर विकसित करके रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे।अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी एक समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में तकरीबन 1,500 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने करखीयाव अमूल डेयरी प्लांट उद्घाटन पर कहा कि 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देहलेस, फुलवरिया फ्लाईओवर ने घंटों का सफर मिनटों में किया। मोदी का भोजपुरिया स्टाइल पर लोगो नें जमकर तालियां बजाई। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे पर करखियांव स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने बनास अमूल डेयरी का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, ”काशी की धरती पर आज एक बार फिर आवे क मौका मिलल हव। जबतक बनारस नाही आइत तबतक हमार मन नाहीं मानेला। 10 साल पहिले आप लोग हमके बनारस क सांसद बनइला, अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 13 हजार करोड़ से ज्यादा की 45 परियोजनाएं हैं, जो पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे। इसमें रेल रोड एयरपोर्ट, पशुपालन, उद्योग, स्पोर्ट, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आध्यात्म, पर्यटन, एलपीजी गैसे जैसे अनेक क्षेत्रों से जुड़े कार्य हैं। इससे रोजगार के बहुत से नये अवसर बनेंगे। संत रविदास जी की जन्मस्थली से जुड़े अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है।