पुलिस और सीआईएसएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च-
मुंगराबादशाहपुर। आगामी लोकसभा चुनाव ,रमजान माह एवं त्योहारों को लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से सीआईएसएफ कंपनी को साथ लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकल गया।
फ्लैग मार्च मुंगरा बादशाहपुर थाने से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मोहल्ला सिपाह, मछली शहर रोड, प्रतापगढ़ रोड, स्टेशन रोड समेत प्रयागराज रोड पर किया।थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि भीड़ वाले क्षेत्र में फ्लैग मार्च पैदल निकल गया है।
पुलिस विभाग मेहनत, लगन व सचिन निष्ठा के साथ अपना कार्य कर रहा है। जिसमें आम जनता के सहयोग की जरूरत है। फ्लैग मार्च के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान सीआईएसएफ के अधिकारी रमेश कुमार, उपनिरीक्षक राकेश राय ,एसआई राजेन्द्र प्रसाद,एसआई मनोज राय,एस आई तारकेश्वर दूबे ,उप निरीक्षक शतींद्र तिवारी,हेड कां विनोद कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार प्रजापति, कांस्टेबल संतोष सैनी, कांस्टेबल प्रदीप यादव व हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।