यूपीसीए द्वारा रजिस्ट्रेशन फार्म कराया गया उपलब्ध
जौनपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर द्वारा रजिस्ट्रेशन हेतु खिलाड़ियों को जनपद के महाविद्यालयों में फार्म उपलब्ध करा दिया गया है। जनपद के क्रिकेट सोसाइटी के जिला सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों पंजीकरण का फॉर्म सभी आयु वर्ग 14, 16,19, 25 बालक वर्ग एवं 15 वर्षीय बालिका वर्ग का फार्म यूपीसीए द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी तिलकधारी महाविद्यालय व एवं शिया डिग्री कॉलेज के ग्राउंड से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ी फार्म विद्यालय में ही भरकर जमा कर दें। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी कोच कुलदीप सिंह एवं विवेक यादव से संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपए निर्धारित की गई है।