सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
*जौनपुर।* कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क दुर्घटनओं में कमी लाये जाने के प्रयासों के क्रम में अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति/जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं की गहनतापूर्वक चर्चा हुयी और जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। उक्त के साथ ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन द्वारा जौनपुर से आजमगढ रोड, जौनपुर से सुल्तानपुर रोड, जौनपुर से मछलीशहर रोड एवं जौनपुर से वाराणसी रोड पर सड़क दुर्घटना सम्भावित स्थानों की निरीक्षण पत्रावली जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी, जिलाधिकारी द्वारा पत्रावली के निरीक्षणोपरान्त उक्त समस्त मार्गाे से सम्बन्धित विभाग को सड़क ठीक करने, लिंक मार्गाे पर गति अवरोधक लगाने, जगह-जगह साइनेज लगाने एवं सडक के मध्य कट वाले स्थानों पर चमकीले रेफ्लेक्टर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के साथ पी0डब्लू0डी0 को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा शास्त्री पुल की मरम्मत हेतु भी निर्देशित किया गया। उक्त के साथ सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर, अशिशासी अभियन्ता, जैनू राम, प्रभाकर सिंह प्रतिनिधि डी0आई0ओ0एस0, ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन) एस0पी0 सिंह, ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) स्मिता वर्मा, टी0आई0 जे0डी0 शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।