बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए सभी छात्र
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना के सामने बच्चों से भरी एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई , आग लगने से बच्चों चीखने चिल्लाने लगे , शोर शराबा सुनकर पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाला लिया गया , स्कूल वैन पूरी तरह से खाक हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी सिटी डा0 बृजेश कुमार गौतम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीएजी पब्लिक स्कूल नयनसण्ड के बच्चे स्कूल वैन वाहन संख्या UP 62 BT 4618 से अपने-अपने घर जा रहे थे कि थाना गौराबादशाहपुर मंदिर के पास समय करीब 13.30 बजे उक्त वाहन की बैटरी में सार्ट सर्किट हो जाने के कारण उक्त वाहन में आग लग गयी। थाना स्थानीय पर मौजूद पुलिस बल द्वारा जनता के लोगो की मदद से वैन में बैठे सभी बच्चो को सकुशल बाहर निकालकर उक्त वाहन में लगी आग को बुझाया गया