गुमशुदा की तलाश
नाम अंकज कुमार गौतम उम्र : 21 वर्ष पिता : श्री रामदेव गौतम
पता : ग्राम बरौली, वार्ड नं0 3, थाना बदलापुर, तहसील बदलापुर, जनपद जौनपुर (उ०प्र०)
हुलिया व रंगः मोटा शरीर व लम्बा कद है व रंग गोरा है। लम्बाई लगभग करीब 6 फिट है।
पहनावा : सफेद व हरा रंग का टी शर्ट व नीला जींस पैंट पहने हुए हैं तथा पैर में नीला रंग का जूता पहने हुए है चेहरे पर हल्की दाढ़ी है।
गुम होने का दिनांक 08.07.2024 को भोर में लगभग 02:10 बजे घर से दरवाजे की शटर खिसका कर बाहर निकले हैं घर सीसीटीवी केमरे व मार्केट के एचडीएफसी बैंक एवं बडौदा यू.पी. वैक के सीसीटीवी कैमरे में चौराहे पर जाते हुए दिखाई दिये। वह अभी तक घर वापस नहीं आये। बहुत खोजबीन किया गया परन्तु पता नहीं चला। जिस सज्जन को मिले कृपया निम्न पते पर सम्पर्क करें।
सूचनाकर्ता-अनिल कुमार गौतम स०अ० बरौली, बदलापुर, जनपद जौनपुर मो0नं0-8931890793, 9794143907, 8077153284, 7068303573