जल जीवन मिशन को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
बीडीओ गौरवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रशिक्षकों ने दी जानकारी
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन द्वारा नामित संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज द्वारा विकास खण्ड परिसर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत खण्ड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह और बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश यादव की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रशिक्षक योगेश चन्द्र शुक्ला और आशुतोष पाण्डेय ने जल जनित मुद्दों दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियां और उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया। साथ ही फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन के उपयोग के बारे में लोगों को बताया। प्रशिक्षक विजय पांडेय ने स्वास्थ्य एवं सफाई हेतु ग्रामीण बसावटों को सुरक्षित पेयजल प्रदान करने तथा ठोस और तरल कचरा प्रबंधन हेतु विभिन्न रंगों के माध्यम से सामाजिक मानचित्रण द्वारा लोगों को बताया। जल जीवन मिशन की रूप—रेखा को आगे और मजबूत करने के लिए लोगों को जागरूक किया जिससे सरकार का लक्ष्य समय से पूरा किया जा सके। कार्यशाला में बाल विकास अधिकारी सुरेश यादव, मुख्य सेविका सुशील वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय मिश्रा, समस्त आंगनबाड़ी, सहायिका आदि की उपस्थिति रही। खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी अजय मिश्रा ने जल जीवन मिशन की टीम की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर गांव में रवाना किया। कार्यशाला में टीम के सदस्य अंकित यादव, अनुज पाल, विजय पांडेय, मनीष यादव, लवकुश गौड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।