गणपति बप्पा के जयकारे से गूंज उठा शाहगंज
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में मंगलवार की सुबह इच्छापूर्ति श्री अष्टविनायक पूजा समिति संस्था बैनर तले डाकखाना तिराहा मेन रोड में धूमधाम से शुभ मुहूर्त 11 बजकर 29 मिनट पर विधि विधान से कलश स्थापना करके मूर्ति स्थापित कर पूजन पाठ प्रारंभ किया गया। गणपति वंदना, वेद के मंत्रोच्चारण, आरती पूजन, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों एवं घंट—घड़ियाल की ध्वनि से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। 7 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव में प्रथम दिन आरती पूजन करने के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर बलराम मोदनवाल, विकास सेठ, जितेंद्र अग्रहरि, मित्तू अग्रहरि, बॉबी बरनवाल ने प्रसाद वितरण किया। श्री काली चौरा गणेश पूजन उत्सव समिति द्वारा पक्का पोखरा शाहगंज स्थापित की गई। यह आयोजन शिवशंकर जायसवाल, दिनेश सेठ, संदीप मोदनवाल, जोखू चौरसिया, रवि यादव, महेश लालवानी, किशोरी जायसवाल, सत्यम, रवि, अप्पू, अमित, पंकज, पल्लू आदि ने किया।