सूर्य ग्रहण के फौरन बाद शुरु होंगे शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना से पहले रखें इन बातों का ख्याल
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को पड़ने वाला है. ग्रहण के फौरन बाद शारदीय नवरात्रि शुरु हो जाएंगे. 14 अक्टूबर, 2023 शनिवार को सूर्य ग्रहण रात 8:34 मिनट पर लगेगा जो लगभग 6 घंटे चलेगा रात 2:35 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में नवरात्रि की शुरुआत ग्रहण के साए में होगी. ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि ग्रहण के समय सूतक काल लग जाता है. शारदीय नवरात्रि की तिथि सूर्य ग्रहण के समय ही लगा जाएगी. 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को रात 11:24 मिनट पर नवरात्रि की तिथि लग जाएगी, उस समय ग्रहण का काल चल रहा होगा. लेकिन सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर असर नहीं पड़ता. नवरात्रि में घटस्थापना का अधिक महत्व बताया गया है. इसीलिए नवरात्रि तिथि शुरु होने के बाद भी ग्रहण का असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि घटस्थापना का समय सुबह का होगा. घटस्थापना के समय पूरे विधि-विधान से स्थापना करें. घटस्थापना का शुभ मुहूर्त (Ghatsthapana Shubh Muhurat) 15 अक्टूबर, 2023 रविवार सुबह 11:40 मिनट से लेकर दोपहर 12:42 मिनट तक आप घटस्थापना कर सकते हैं. ग्रहण के बाद घटस्थापना पर रखें विशेष ख्याल सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल लग जाता है. इसीलिए हमें ग्रहण के बाद पूजा के सभी सामान को पवित्र करना पड़ेगा. सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. फिर स्नान के बाद तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें. इसके बाद दान जरुर करें, बाहर ना जा पाएं तो घर पर ही दान का सामान अलग निकाल दें. इसके बाद शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें. ये भी पढ़ें अक्टूबर में इन राशियों के करियर में आएंगी बड़ी दिक्कतें, इन चुनौतियों से होगा सामना Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है