श्री सार्वजनिक कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया नौपेडवा गल्ला मंडी
नौपेडवा में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, श्री राम जानकी और हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की रही भीड़
थाना बक्शा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं संस्कृत कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र नौपेडवा में पंडाल,छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। रात्रि की आरती में शामिल हर भक्त झूमने से स्वयं काे नहीं रोक सका। इसके बाद पूजा अर्चना और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हुआ और आधी रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्री सार्वजनिक कृष्ण जन्माष्टमी पंडाल में नंद के आनंद भयो, यसोदा नंदन की जय, माखन चोर की जय, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, बोलो बांके बिहारी लाल की आदि जयघोष से गूंजते रहे। पंडाल में सजी झांकियों, नृत्य व भजन से माहौल को पूरी तरह से श्रीकृष्णमय बनाए रखा। पंडाल में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं , महिला एवं बच्चों ने राधे कृष्णा गाने में नृत्य किए रात भर इस कार्य में श्री सार्वजनिक कृष्ण जन्माष्टमी के प्रबन्धक राहुल निगम, अध्यक्ष सौरभ निगम, महामंत्री आयुष उमरवैश , उपाध्यक्ष विष्णु जायसवाल, संयोजक सूरज अग्रहरी,मंत्री सुमित गुप्ता, अनमोल जायसवाल, सुशील, अनुराग जायसवाल, मिडिया प्रभारी सूरज जायसवाल,डीजे संचालन मोनू जायसवाल, तमाम वरिष्ठ लोग आदि का सहयोग सराहनीय रहा।दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में नौपेडवा बाजार मई रोड के सामने आयोजित था छोटे बच्चे थाना बक्शा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं संस्कृत कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया थाना परिसर रंग-बिरंगे फूल लाइट से सजावट हुई थी थाना बक्शा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह जी के द्वारा सभी लोग मेहमान स्वागत करते हुए दिखे थाना अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना किए