समाज सेवक नेता रिंकू निगम किये गये सम्मानित
नौपेडवा। समाज सेवक रिंकू निगम को सम्मानित किया गया। समाज सेवक नेता रिंकू निगम को मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जहां उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। रिंकू निगम को यह सम्मान नौपेड़वा में आयोजित राज्यस्तरीय रिंकू निगम ने कहा नौपेडवा बाजार शान है सभी लोग मिलकर जुलकर अपना अपना सहयोग देते हैं यादवेश क्रिकेट प्रतियोगिता में दिया गया। बड़े बड़े खिलाड़ी अपना खेल को प्रदर्शन करते हैं रिंकू ने आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक लकी यादव सहित आयोजन समिति के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सौरभ कुमार, दीपक कुमार, आकाश कुमार, मो. अनीस, सन्दीप सिंह, स्टेट इंडिया न्यूज़ संवाददाता सूरज जायसवाल, मंगल यादव, जगदीश यादव आदि उपस्थित रहे।01