3 साल तक अन्न त्यागने वाले समाजसेवी नैपाली यादव ने ग्रहण किया अन्न
तमाम गणमान्य जनों के बीच की माता जी ने खिलाया निवाला
इसके बाद पूर्व सांसद धनन्जय सिंह एवं समाजसेवी निखिलेश सिंह ने कराया अन्न प्रासन्न
जौनपुर। नगर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद सहित आस—पास के जिलों की शक्तिपीठ मां अचला देवी मन्दिर/घाट के जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर पिछले 3 वर्षों से अन्न त्यागने वाले समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली ने गुरूवार को सूर्यास्त के दौरान अन्न ग्रहण कर लिया। समाजसेवी को अन्न ग्रहण करने वाली उनकी माता जी रहीं जिसके बाद पूर्व सांसद धनन्जय सिंह एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष/कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह ने कराया। इस मौके पर तमाम समाजसेवी, राजनैतिक, अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे जहां सभी ने एक स्वर में नैपाली यादव को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही कहा कि यह बचपन से ही संकल्पी रहे हैं जो पूर्व में एक मन्दिर के निर्माण के लिये 9 साल तक अन्न त्यागे थे।वहीं दूसरी ओर श्री यादव ने बताया कि सिपाह में स्थित उक्त मार्ग पिछले कई वर्षों से काफी जर्जर हो चुका था जिसको बनवाने के लिये तमाम सम्बन्धित विभागों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया गया था। ऐसे में उन्होंने अन्न त्यागते हुये संकल्प लिया था कि जब तक उक्त मार्ग का पुर्निर्माण नहीं हो जायेगा तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।अंतत: 3 वर्ष बीतते उक्त मार्ग का पुनर्निर्माण हो गया जिसके चलते समाजसेवी श्री यादव का संकल्प पूर्ण हो गया। ऐसे में उन्होंने 7 नवम्बर दिन गुरूवार यानी डाला छठ का प्रथम दिन अन्न ग्रहण करने का निर्णय लिया, क्योंकि 3 वर्ष पहले डाला छठ के दिन ही अन्न त्याग करके उन्होंने संकल्प लिया था। बता दें कि श्री यादव जनपद की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर के अध्यक्ष, छठ पूजा समिति मां अचला देवी घाट के अध्यक्ष के अलावा नगर पालिका जौनपुर में सिपाह क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया।इस अवसर पर जौनपुर नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि डा. राम सूरत मौर्य, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, डा. आदित्य सिंह, डा. विकास यादव, डा. कमर अब्बास, आदित्यनाथ यादव एडवोकेट, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, महादेव सेना परिवार के मनीष सेठ, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विमल सिंह, छठ पूजा समिति मां अचला देवी घाट के संस्थापक विजय सोनी एडवोकेट, दिनेश यादव फौजी, रोशन यादव, राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता, संतोष यादव, वैभव वर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, विभाग महामंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, पत्रकार आदर्श प्रजापति, नितिन नारायण, महामंत्री कमलेश निषाद, पत्रकार राजकुमार मौर्या, अंकुर मिश्रा, केतन गुप्ता, सचिन गुप्ता, विवेक वर्मा, प्रकाश वनवासी, मनोहर गुप्ता, न्यू कादम्बरी संस्था सिपाह के समस्त पदाधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये समस्त सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।001