ज़मीन की लालच में बेटे ने अपने पिता को काट डाला
लखनऊ। सीतापुर के महमूदाबाद मे भूमि के लालच में बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार कर रिश्ते को तार तार किया। गुरुवार की सुबह महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के शायपुर गांव निवासी अवधराम पुत्र नत्था अपने खेत की ओर सुबह नौ बजे शौच के लिए गया हुआ था। काफी देर बाद भी नत्था के न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। इसी बीच चंदनपुर से शहरी घाट जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर खून से सना नत्था का शव पड़ा होने की सूचना से गांव व आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर महमूदाबाद सीओ दिनेश शुक्ल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि मृतक नत्था को उसके बेटे राम संजीवन ने धारदार हथियार से इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योकि उसे आशंका थी कि अपने नाम की 18 बीघे भूमि इकलौती बहन नीतू पत्नी संदीप के नाम न कर दें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए फॉरेंसिक टीम के माध्यम से मामले की जांच कर रही है।