धीरेन्द्र शास्त्री के विरुद्ध हैहयवंशियों के समर्थन में ओबीसी समाज का भोपाल में हुआ जबर्दस्त प्रदर्शन
गोरखपुर। केन्द्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार में एक खास वर्ग के कई कैबिनेट मंत्री एवं सांसद का खुला संरक्षण मिलने के कारण धीरेन्द्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्राबाहु अर्जुन के विरुद्ध एक जयंती के अवसर पर कथा वाचन के समय अमर्यादित अशोभनीय अनर्गल टिप्पणियां की थीं तभी से देश भर में फैले हुए हैहयवंसियों उनके अनुयायियों में ब्यापक रोष है। धीरेन्द्र शास्त्री से माफ़ी मांगने की लगातार मांग हो रही है। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते आ रहे हैं। हेट-स्पीच का साफ मामला बनता है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है कि कोई भी पुलिस स्वयं संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करे किन्तु सत्ता की हनक के सामने पुलिस भी बेबस है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भोपाल में ओबीसी समाज ने भी हैहयवंशी कल्चुरियों के समर्थन में विराट धरना प्रदर्शन किया है। अगर धीरेन्द्र शास्त्री ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगी तो यह आन्दोलन देश भर में फैलने की पूरी संभावना है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करें तथा धीरेन्द्र शास्त्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर सही निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा करें। उक्त बातें अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चन्द जायसवाल ने प्रेस को जारी बयान में बताया।उन्होंने ओबीसी के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष विजय कुमार एवं ओबीसी संगठन के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी सहयोग देने का भी अनुरोध किया है। मध्य प्रदेश ओबीसी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सुबह 10.30 बजे से जबरदस्त धरना प्रदर्शन हुआ जिसका नेतृत्व ओबीसी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ने किया। उक्त अवसर पर कल्चूरी समाज के शंकर लाल राय, एलएन मालवीय, प्रकाश मालवीय, कल्पना राय, डाली मालवीय, कौशल राय, प्रमोद जायसवाल, रमाशंकर शिवहरे, मनोहर जायसवाल, संजय चौकसे, प्रमोद राय, आईडी राय, रमेश मालवीय, डीपी गुप्ता सहित अन्य हैहयवंशी थे।श्री जायसवाल ने बताया कि हैहयवंशियों के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के विरुद्ध उद्बोधन करके पूरे देश भर के हैहय वंशजों एवं भगवान् कार्तवीर्यार्जुन के अनुयायियों के स्वाभिमान को रौंदा गया है। धीरेन्द्र शास्त्री ने यह कहते हुए कहा कि हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार कहा, फिर भी मैं खेद् व्यक्त करता हूं। यह कहकर और उत्तेजित किया गया है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी धीरेन्द्र शास्त्री की मदद करने वाले मंत्रियों सांसदों को चुनाव में पराजित कराने हर सम्भव प्रयास किया जायेगा जिससे पुनः उपरोक्त की पुनरावृत्ति नहीं होगी। हमेशा-हमेशा के लिए प्रकरण बन्द होगी।