वाराणसी के सुरेश व जौनपुर के रामजी को पत्र विक्रेताओं ने किया सम्मानित
जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता समिति जौनपुर के स्थापना दिवस के बाबत आयोजित सम्मान समारोह में वाराणसी से प्रकाशित दैनिक आज के प्रसार व्यवस्थापक सुरेश सिंह एवं राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल को सम्मानित किया गया। नगर के मीरपुर में स्थित समिति के भवन पर आयोजित समारोह में अध्यक्ष राम सहारे मौर्य, महामंत्री अवधेश मौर्य, नरेन्द्र मौर्य सप्पू एवं सुनील मौर्य ने उपरोक्त अतिथियों को अंगवस्त्रम् पहनाकर माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान उपस्थित तमाम अतिथियों सहित पत्र विक्रेताओं ने करतल ध्वनि से दोनों का स्वागत किया। इस दौरान आज परिवार की तरफ से उपस्थित लोगों को ठण्ड से बचाव के लिये टोपी एवं नव वर्ष का कलेण्डर दिया गया। इस अवसर पर जौनपुर के ब्यूरो चीफ जय आनन्द, समाजसेवी सरोज श्रीवास्तव, समिति के पूर्व अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति, राम स्वारथ मौर्य, मंगरू राम मौर्य, मो. इलियास, विरेन्द्र मौर्य गप्पू, विजय गुप्ता, विजय आदि रहे