अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल के नेतृत्व में हुआ गोष्टी व पौधा रोपण
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर जेसीआई जौनपुर ने नगर के उर्दू बाजार स्थित जलकल विभाग में पर्यावरण बचाओ अभियान पर संगोष्ठी व पौधरोपण का कार्यक्रम किया। जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया।इस मौके पर सर्वप्रथम अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुये इस कार्यक्रम को जीवन से जुड़ा बताया।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने पर्यावरण के महत्व को विस्तार से बताते हुये सभी सामाजिक संगठनों को पर्यावरण बचाओ अभियान पर कार्य करने का आह्वान किया। इसी कडी मे जलकर विभाग की अभियंता रागनी मौर्य ने पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने विश्व स्तर पर पर्यावरण की समस्या पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, मनीष विशाल तिवारी राजमेंद्र मौर्या जलकर विभाग के कर्मचारी संजय जी, अरविंद जी ,हरिश्चंद्र यादव ,विवेक मौर्य ,प्रदीप यादव, विकास जी ,लालू जी, मल्लू जी सभासद शाहनवाज आदि अनेक लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सचिव अजयनाथ जायसवाल ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक दीपक वाधवा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।