नवांगतुक जिलाधिकारी दिनेश चंद्र का प्रशासनिक अधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
जौनपुर। पिछले दिनों शासन द्वारा IAS दिनेश चंद्र को जनपद जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। इससे पहले ये कानपुर देहात, बहराइच और सहारनपुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है। उनके यहाँ जॉइनिंग करने बाद ढेर सारे अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों द्वारा लगातार उनका स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के राजस्व विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार सिंह द्वारा भी नवांगतुक जिलाधिकारी दिनेश चंद्र का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार सिंह जौनपुर जिले में लगभग 38 सालों से कार्यरत है। इस दौरान वे कलेक्ट्रेट सहित कई तहसीलों में भी कार्य कर चुके है। इनके पुत्र अंकित कुमार सिंह भी जौनपुर जिले में कई सालों तक सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे है, जिनका पिछले साल हरदोई जिले में स्थानांतरण हो गया।