जिलाधिकारी ने मां शीतला के चरणों में मत्था टेका
स्थानांतरण पर शीतला चौकियां में माल्यार्पण कर लोगों ने दी विदाई। जौनपुर,जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा स्थानांतरण के उपरांत मां शीतला चौकियां धाम में पहुंच कर मां शीतला के चरणों में मत्था टेका।
मंगलवार की दोपहर डीएम मनीष कुमार वर्मा शीतला चौकियां धाम पहुंचे। नई जगह तैनाती पर जाने से पूर्व मां शीतला को माला फूल अर्पित कर मंगल कामना करते हुऐ आशीर्वाद लिया।विनय त्रिपाठी,संजय माली ने दर्शन पूजन कराया। डीएम को विदाई स्वरूप मंदिर के बाहर जुटे लोगों ने माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यो तथा व्यवहार की सराहना करते हुए नजर आए। इस दौरान सीडीओ सीलम साईं तेजा सिओ सिटी, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।