युवती ने चिकित्सक पर लगाया जबरजस्ती छेड़छाड़ करने का आरोप थानाध्यक्ष मामले को कर रहे इतिश्री
योगी सरकार में लज्जा बचाने की मुहताज हुई महिलाएं
बदलापुर जौनपुर
बदलापुर सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के बगल एक निजी अस्पताल में अपनी माँ का इलाज कराने आई एक युवती ने चिकित्सक पर छेड़छाड़ व अभद्र हरकत करने का आरोप लगाया है युवती ने बताया कि अपनी माँ की बीमारी को लेकर बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने कमला हॉस्पिटल में आई थी युवती अपनी माता को हॉस्पिटल में बच्चेदानी का ऑपरेशन के लिए भर्ती करवाया था युवती ने डॉक्टर का नाम एसके यादव बताया युवती ने बताया कि पूर्व में ही बारह हजार रुपये में ऑपरेशन करने की बात हुई थी परंतु कुछ और पैसे कम करवाने की बात को लेकर डॉक्टर के पास गई और बोली सर कुछ पैसा और कम हो सकता है डॉक्टर एसके यादव ने कहा कि ऊपर वाली ऑफिस में आओ पैसे कम ज्यादा कि बात वहाँ देखता हूँ आधे घंटे के बाद पैसे कम करवाने की बात को सोचकर ऊपर उनके ऑफिस में गई तो वहाँ का सीन देखकर मैं अपनी लज्जा बचाने की मुहताज होकर घबराने लगी डॉक्टर यादव ने मेरे हाथ को जबरजस्ती पकड़कर मेरे साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिए विरोध करने पर इलाज के लिए आई मेरी माता जी को और मुझे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी कहा कि हमसे सम्बंध बनाओ तुम्हारा पैसा कम कर देंगे डरी सहमी लोकलज्जा बश किसी से नही बताई परंतु वही घटना 22 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को अस्पताल के डॉक्टर एसके यादव द्वारा फिर से दुहराया गया और नौ दिन बाद मुझे डिस्चार्ज किया बाहर आकर उसी दिन मैं थानाध्यक्ष बदलापुर को सूचना दी तो मुझे दूसरे दिन आने को कहा गया फिर मैं गई उसके बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही हैं महिला ने कहा कि जिस प्रकार से थानाध्यक्ष बदलापुर मुख्यमंत्री के तमाम निर्देशों को ठेका दिखाते हुए महिलाओं के मानवीय अधिकारों की हत्या करने पर तुले हैं इससे लगता है बदलापुर थाने पर जाना सिर्फ शर्म सार होना है महिला ने कहा कि इस घटना से हमारी लज्जा भंग हुई है जिससे मैं मुंह दिखाने लायक नहीं हूँ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा के कार्यालय पर आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाऊँगी थानाध्यक्ष बदलापुर अवनीश कुमार रॉय ने बताया कि जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |समाचार लिखे जाने तक थाना इलाका बदलापुर द्वारा कार्यवाही नहीं हो पाई है