मिस यूपी को द मर्सी क्लब ने किया सम्मानित
जौनपुर। मिस यूपी खुशबू प्रजापति को द मर्सी क्लब ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। क्लब के चेयरमैन एजाज अहमद ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि खुश्बू मिस यूपी चुनी गईं। क्लब ने परिवार के सम्बन्ध में पता किया तो पता चला किखुश्बू के पिता एक निजी दो पहिया कम्पनी में मिस्त्री हैं और खुशबू 5 बहनों में तीसरे नम्बर पर है। खुशबू खुद ब्यूटी पार्लर में काम करती है। क्लब के सदस्य पवन प्रजापति ने मिस यूपी से कहा कि किसी भी प्रकार की जरुरत के लिए आप क्लब को याद कर सकती हैंं। जिला प्रवक्ता रियाजुल हक ने मिस यूपी से कहा कि आपको इस क्षेत्र में आगे जाने के लिए जो जरुरत पड़ेगी हमारा क्लब आपको सहयोग करेगा। कार्यकारी सदस्य रतन लाल मौर्या ने खुशबू के इस तरह से समाज में एक अलग मुकाम कायम करने के लिए विशेष बधाई देते हुए कहा कि जौनपुर की महिलाएं युवतियां अब हर क्षेत्र में अग्रसर हैं। इस अवसर पर राजेश सिंह, अब्दुल सलाम, मोहमद खालिक, मनोज सेठ, जय सिंह, फिरोज, सब्बीर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।