द मर्सी क्लब ने चलाया पौधरोपण अभियान
जौनपुर। सावन की शुरुआत और गुरु पूर्णिमा पर नगर के विभिन्न मार्गों, सद्भावना पुल के नजदीक, बलुआ घाट, अहमद खां मंडी, बदलापुर पड़ाव सहित अन्य जगहों पर द मर्सी क्लब ने नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में वृहद पौधरोपण किया जिसमें जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के पौधेरोपण किये गये। साथ ही लोगों को प्रोत्साहित किया गया कि वह भी अपने खाली पड़े स्थानों पर एक पेड़ जरूर लगायें। यूपी की योगी सरकार की मंशानुरूप संस्था पौधरोपण अभियान में बढ़—चढ़कर हिस्सा ले रही है। प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी के आह्वान तथा मीडिया प्रवक्ता रियाजुल की देख—रेख में नगर में यह कार्य किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम, मंत्री मोहम्मद कलीम सिद्दीकी, रियाजुल हक, फिरोज खान, मनोज सेठ, मेहताब सिद्दीकी, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।