शिक्षक ने पेश की अनोखी मिसाल नौनिहालों के साथ मनाया शादी की सालगिरह
शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर में स्कूली नौनिहालों के साथ एक शिक्षक ने अपनी शादी की वर्षगाँठ मनाकर कर एक अनोखी मिसाल पेश किया हैं । शाहगंज के कछरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ अभिषेक सिंह ने अपनी 17वां शादी के वर्षगाँठ को यादगार बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विशेष भोज कराकर उन्हे मिष्ठान्न वितरित किया और बच्चों के बीच प्रधानाचार्य डाॅ अभिषेक सिंह व उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा सिंह ने बैठकर भोजन ग्रहण कर अपनी शादी के सालगिरह की खुशियां बांटी ।प्रधानाचार्य डाॅ अभिषेक सिंह ने कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है. बच्चे को बचपन में शिक्षा के प्रकाश से संवारा जाए तो वह देश के भविष्य को रोशन करते है. इसलिए जरूरी है कि बच्चों को उचित और संपूर्ण प्राथमिक शिक्षा दी जाए जो उनके लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा. समाज के हर तबके का बच्चा शिक्षित हो ।आज इन देश के भविष्य के बीच अपना शादी की वर्षगाँठ मानकर कर हमें एक खुशी मिल रहा है ।