घर से निकले युवक का एक सप्ताह बाद भी पता नहीं, परिजन परेशान
जौनपुर। घर से निकले युवक के लापता होने के एक सप्ताह हो गये लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है जिसको लेकर परिजन काफी परेशान एवं सशंकित हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है जिस पर पुलिसिया पड़ताल भी हो रही है। बता दें कि नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज निवासी सितारा बानो पत्नी हैदर अली बक्शा थाना क्षेत्र के गोरियापुर में ग्राम प्रधान के मकान में किराये पर रहती है। उसके अनुसार बीते 13 जून को उसका लगभग 19 वर्षीय पुत्र आजाद अली घर से निकला जो फिर वापस नहीं लौटा। काफी देर एवं दूर तक खोजबीन करने के बाद भी परिजन को कोई पता नहीं चला जिसके बाद थाना पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराया गया। एक सप्ताह बीतने के बाद भी लापता युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है जिसको लेकर परेशान हाल परिजन सशंकित हैं जो किसी अनहोनी को लेकर परेशान हैं।