लायंस क्लब गोमती का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर गोमती द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय लायन्स क्वेस्ट टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ जहां 30 टीचर्स ने कार्यशाला में भाग लिया। लायंस क्लब इंटरनेशनल ट्रेनर प्रेरणा अग्रवाल ने कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन गेट एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा, मंडल सचिव मनीष गुप्ता, क्वेस्ट चेयरपर्सन रमेश काबरा, डॉ राम अवध यादव, एरिया क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह, रीजन चेयरपर्सन संतोष साहू, जोन चेयरपर्सन विष्णु सहाय, गोमती अध्यक्ष धनंजय पाठक, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया। इंटरनेशनल ट्रेनर प्रेरणा श्री अग्रवाल ने टीचरों को सुंदर और प्रेरणादायक प्रशिक्षण दिया जिसको टीचर्स ने अपने जीवन में उतारने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन सत्र पर सभी टीचरों को प्रमाण पत्र इंटरनेशनल की ओर से दिया गया जिसे गेट एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा, मुकुंद लाल टण्डन एवं ट्रेनर प्रेरणा अग्रवाल ने भेंट किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।