प्राथमिक विद्यालय भवनाथपुर में मनाया गया वन्य जीव सप्ताह दिवस
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भवनाथपुर के तत्वावधान में वन्य जीव सप्ताह जागरूकता दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों को वन्य जीव के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि डॉ बीके गौतम प्रमुख श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वेल्फेयर सोसाइटी ने कहा कि वन्य जीव के बिना मनुष्य का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। इसके लिए वन्य जीव के महत्व को समझने व इसके प्रति जागरूक रहने के लिए सम्पूर्ण भारत में एक अभियान के रूप में वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है। यह 1955 से 1 से 7 अक्टूबर तक प्रतिवर्ष मनाया जाता है। आज जो प्रकृति से प्राप्त हैं। चाहे जीव हो या पेड पौधे, सब एक—दूसरे से जुड़े हैं। यदि वृक्ष न हो तो मानव व पशु का जीवन सम्भव नहीं है। एक मजबूत संस्थागत ढांचे की संरचना की गई है।इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रामजीत राम, डिप्टी रेंजर चन्द्रशेखर चौधरी, अमित कुमार, वन दरोगा अमित कुमार, सुरेश राम, सुरेश मौर्य, कौशल पाण्डेय सहित कर्मचारी गोविंद कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनाली सिंह, सहायक अध्यापक प्रिया सिंह, शिक्षामित्र नीलम मिश्रा, शिवधनी सहित विद्यालय के तमाम बच्चे उपस्थित रहे| अन्त में क्षेत्रीय वन अधिकारी रामजीत राम ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।