युवक की चाइनीज़ मांझा से मौत, घर में मचा कोहराम
सुल्तानपुर के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारा मधईपुर निवासी परमात्मा यादव का 35 वर्षीय पुत्र रिंकू यादव रोजी रोटी के लिए गुजरात के बडो़दरा शहर में रहता था
अपनी बाइक की सर्विसिंग करा कर वापस अपनी खोली पर जा रहा था तभी पतंग के मांझे ने गले को रेत दिया
जिससे उसकी मौत हो गई, मौत की सूचना पाते ही नारा मधईपुर परिवार में कोहराम मच गया
परिजन शव लेने बडो़दरा रवाना हो गए, मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है