राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कजगांव में लगा जिरियाट्रिक शिविर
जौनपुर। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कजगांव में मंगलवार को जिरियाट्रिक शिविर लगा जहां आये समस्त लोगों को चिकित्साधिकारी डा. चन्द्र प्रकाश पाण्डेय व अध्यक्ष फार्मासिस्ट राजेश यादव ने विभिन्न रोगों की जानकारी दिया। साथ ही उपाय के बारे में बताते हुये दवा भी दिया। इस मौके पर मौजूद योग प्रशिक्षक पुरूष जगदीश यादव व योग प्रशिक्षका नीतू यादव ने विभिन्न रोगों में लाभकारी आसन व प्राणायाम कराया। साथ ही आहार—विहार के बारे में जानकारी भी दिया। इस अवसर पर महेन्द्र सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।