आत्मा कभी नहीं मरती, क्योंकि वह अमर व अजर है: मिथिलेश जी भाजपा नेता इं. केके जायसवाल के घर शोक जताने पहुंचे बौद्धिक प्रमुख
खेतासराय, जौनपुर। किसी भी जीव के अन्दर विद्यमान आत्मा कभी नहीं मरती, क्योंकि वह अमर व अजर है। धरती के सभी मनुष्य सहित जीव, जन्तु, वनस्पति, नदी, पहाड़ आदि जो भी है, सभी एक न एक दिन नष्ट हो जायेंगे। शरीर तो एक चोला है जिसे आत्मा पहनती और उतारती रहती है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश जी ने बुधवार को कही। मिथिलेश जी यहां खेतासराय निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल की माता जी के निधन पर शोक जताने आये थे। इस मौके पर रामकृष्ण नारायणन, हरिश्याम वर्मा मण्डल महामंत्री भाजपा, विजय कश्यप जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा, इलाहाबाद के समाजसेवी कमल कुमार जायसवाल, कोलकाता के समाजसेवी विमल जायसवाल, मुम्बई से आयीं ममता जायसवाल, शिक्षिका आरती जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे