महिला आरक्षण मास्टर स्ट्रोक साबित होगा _ महिलाएं
आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, नेतृत्व कर रही है, नीति निर्धारण में भी हम मातृ शक्तियां अपना योगदान और अहम भूमिका निभा रहे हैं! इसलिए महिला आरक्षण एक मास्टर स्ट्रोक है! यह महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत ही ठोस कदम है 1996 की देवगौड़ा सरकार से लेकर 1998 _99 और 2002 तक अटल जी की सरकार तक यह अधिनियम पारित नहीं हो पाया! आज मोदी जी के द्वारा जो कार्य हुआ वह महिलाओं के हित में है !मोदी जी ने धारा 370 पास करवाया आर्थिक आधार पर गरीबों को 10% का रिजर्वेशन दिया, और मोदी जी का यह काम भी काबिले तारीफ है ! मुझे बहुत प्रसन्नता है और विश्वास भी है कि आरक्षण महिलाओं के लिए हितकर साबित होगा! जैसा कि महिला आरक्षण बिल को “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” का नाम दिया गया है इससे स्वयं हमें एक मजबूती मिलती है कई वर्षों के विवाद के बाद आज मोदी जी द्वारा यह काम बहुत ही सराहनीय है !! इससे हमारे हक को मजबूती मिलेगी ,समानता का पूराआधिकार मिलेगा! यह पूरे देश और समाज के लिए हितकर कार्य साबित होगा !मैं मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं!!डॉ अंजना सिंहएसिस्टेंट प्रोफ़ेसर