खबर का असर: खण्ड विकास अधिकारी के आदेश पर नाला की हुई सफाईयुवा समाजसेवी सुजीत वर्मा व ग्राम सचिव के नेतृत्व में हुआ कार्य
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत इमामपुर बाजार में नाला का सफाई होना था जिसकी शिकायत करने पर खण्ड विकास अधिकारी के आदेश पर बुधवार को सफाई का कार्य हुआ जहां युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा व ग्राम सचिव मौजूद रहे। बता दें कि यह नाला इमामपुर बाजार होते हुये भिखारीपुर बॉर्डर (पुलिया) तक गया है। बरसात से पहले वर्तमान में नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना जरूरी था तो जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी निर्देश पर बुधवार को नाला का सफाई कराया गया। सफाई होने से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुये युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एवं विकास खण्ड अधिकारी को धन्यवाद अर्पित किया। कुछ शरारती तत्वों द्वारा नाला सफाई में अवरोध करने के लिए से खुटहन पुलिस को सूचना दिये तो पुलिस ने अपने विवेक की प्रयोग करते हुए नाला सफाई में सहयोग किया। इस अवसर पर सुजीत वर्मा एडवोकेट, विपिन वर्मा, कलावती देवी, शैलेन्द्र गुप्ता, मंगल तिवारी, बृजेश अग्रहरी, रितेश अग्रहरी, राम आसरे, रामहित प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।