कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को
जौनपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नर विजय अहलावत (अवकाशप्राप्त) ने बताया कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय जौनपुर के प्रांगण में जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ की अध्यक्षता में मनाया जायेगा। उन्होंने भूतपूर्व सैनिक से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कारगिल विजय दिवस में उपस्थित होकर अपना भागीदारी सुनिश्चित करें।