पूर्व सांसद व राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक धनंजय यह जुलाई तक चलता रहा।
जौनपुर पूर्व सांसद व राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक धनंजय सिंह के आह्वान पर 19 जुलाई से 25 तक वृक्षारोपण उत्सव के तहत जौनपुर व अगल बगल के जनपदों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान उन्होंने 2 लाख पेड़ लगाने का निश्चय किया था. इस उत्सव में जन भागीदारी भी देखने को मिली 5 दिनों के भीतर ही राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने लक्ष्य को हासिल कर लिया लेकिन कार्यक्रम 25 जुलाई तक चलता रहा।
15 जुलाई को अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि “वर्ष 2024 की भीषण गर्मी का 48° तापमान व लू से अत्यधिक नुकसान हुआ। मानव जीवन के साथ-साथ पशु पक्षी भी इससे पीड़ित हुए । यह सब हो रहा है जलवायु परिवर्तन की वजह से, जिसमें प्रदूषण व पेड़ों की कमी ने तापमान और मौसम पर बेहद बुरा प्रभाव डाला है। सजग होने की आवश्यकता है।
जिसके बाद 18 जुलाई शाम 8 बजे लाइव आकर उन्होंने वृक्षारोपण उत्सव को लेकर अपील भी की थी | सोशल मीडिया के माध्यम से वृक्षारोपण उत्सव का आह्वान हुआ फिर भारी संख्या में लोग जुड़ते चले गए ।पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साप्ताहिक उत्सव के दौरान लगभग 2 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए हैं. रोपित किये गए पेड़ों को संरक्षित करने का संकल्प राष्ट्रवादी नौजवान सभा के साथियों ने लिया है. जनपद के सिकरारा करंजाकला, ढोभी , केराकत , चंदवक, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर ,खेतासराय , सोंधी, सुइथाकला, महाराजगंज,बदलापुर , मुफ्तीगंज विकासखण्ड में पूर्व सांसद और एमएलसी बृजेश सिंह ” प्रिन्सू” ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण कराया , इन ब्लॉकों के तमाम शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए उनके हाथों भी वृक्षारोपित कराया गया ।
पूर्व सांसद ने बताया कि बड़ी संख्या में जौनपुर के विभिन्न हिस्सों में पीपल, बरगद,पाकड़ और नीम के पेड़ लगाए गए हैं । वहीं इस कार्यक्रम पूर्व सांसद के साथ विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह “प्रिन्सू ” जी भी पूरी तन्मयता से जन जागरूक करते नजर आए ।वृक्षारोपण उत्सव नाम दिए जाने के पीछे की मंशा भी धनंजय सिंह ने काफी रोचक बताई -उन्होने कहा कि वृक्षारोपण को बस एक लक्ष्य तक सीमित न रखकर हम सबने इसे अपने एक उत्सव की तरह हर्ष उल्लास के साथ मनाया जैसे हम सब हंसी-खुशी अपने तमाम उत्सवों को मनाते हैं उसी प्रकार हमे इस वृक्षारोपण उत्सव को भी मनाया है और अपने आस पड़ोस मैदान,विद्यालय,हर जगह एक दुसरे के साथ मिल जुलकर पेड़ लगाया है।उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर टीम का गठन किया गया था. टीम के माध्यम से जगह जगह पेड़ों को उपलब्ध कराया गयाऔर लोगो ने वृक्षारोपण किया जिसके चलते ये उत्सव जन भागीदारी का आंदोलन बन गया।इस वृक्षारोपण उत्सव की शुरुआत जब 19 तारीख को सिकरारा ब्लॉक के बंसफा गांव से हुई तो प्रदेश के अन्य जिले से समर्थकों ने आजमगढ़, प्रयागराज, मेरठ , सीतापुर , लखनऊ, वाराणसी, समेत तमाम जगहों से लोगों ने वृक्षारोपण कर उत्सव में सहभागिता दर्ज कराईजनपद के अधिकतर स्थानों पर धनंजय सिंह ने स्वतः उपस्थित हो विद्यालयों में छात्र,छात्राओं शिक्षकों,व गांव में ग्रामीणों के साथ पेड़ लगा उन्हें संरक्षित रखने की भी अपील की साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हर कार्य के लिए हमें सरकारों पर ही आश्रित नही रहना चाहिए पर्यावरण के संरक्षण का दायित्व हम सभी पर है लेकिन जिस प्रकार से आज पर्यावरण का क्षरण किया जा रहा है वह आने वाले समय के लिए घातक है इस लिए हम सभी यह तय करे कि प्रतिवर्ष हम कितने पेड़ लगाएंगे और पेड़ उतने ही लगाएंगे जितने की हम सुरक्षा और देखभाल कर सकेंगे |