बीसीए के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया।
जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग के अन्तर्गत बीसीए के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया और सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल, विभागाध्यक्ष प्रो. नूपुर गोयल एवं कोर्स कार्डिनेटर डॉ सोनम झा ने आशीर्वचन दिए और छात्र- छात्राओं को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इनके अलावा सभी शिक्षक डॉ संजीव गंगवार, डॉ मुनींद्र सिंह, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, डॉ विकास चौरसिया, डॉ मिथिलेश पांडेय, प्रियंका जायसवाल, अजय कुमार मौर्या, प्रोग्रामर आशुतोष सिंह, कनिष्ठ लिपिक शशांक सिंह इत्यादि मौजूद रहे।छात्र – छात्राओं में वैभव चौरसिया ,विशाल कुमार कन्नौजिया ,साक्षी सिंह, गौरव यादव ,तनुष्का गुप्ता ,प्रवीर मिश्रा ,ग्रेशी सिंह,आर्यन सिंह,अहम सिंह, हर्ष यादव एवं मनमोहन सिंह ने अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन किया।